September 20, 2024

सूचना शिविर के माध्यम से राशन कार्ड से मुफ्त में ईलाज की सुविधा को जान रहे हैं ग्रामीण

सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी करतला के ग्राम पठियापाली में हुई आयोजित

कोरबा 24 फरवरी 2022. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशनकार्ड से मुफ्त में ईलाज की सुविधा शासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी योजना की जानकारी लोगों तक जनसंपर्क विभाग द्वारा पहुंचाई जा रही है। ग्रामीण जन ऐसे ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी में आकर ले रहे हैं। शासन की योजनाओं को सभी लोगांे के पहुंच तक लाने के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखण्ड करतला के ग्राम पठियापाली के साप्ताहिक बाजार में आयोजित किया गया। जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने दूर-दूर से ग्रामीण जन शिविर तक पहुंचे। शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रचार-प्रसार पुस्तिका जनमन, संबल और किसान गाइड का निःशुल्क वितरण ग्रामीणजनों को किया गया। सूचना शिविर में ग्राम पठियापाली के निवासी श्री गौतम कुमार, श्री धनसाय, श्री संतुराम, श्री अरूण कुमार एवं श्री मनमोहन सिंह कंवर भी पहुंचे। ग्रामीणो ने शासकीय योजनाओं पर आधारित एवं सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जनमन का अवलोकन किया। उन्होंने शासन द्वारा लोगों के हित के लिए लागू विभिन्न योजनाओं को जनमन के माध्यम से जाना।

सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। ग्रामीणों ने सुचना शिविर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं लाभकारी बताया। गांवो में शासन द्वारा स्थापित गौठान के माध्यम से ग्रामीणजन आजीविका संवर्धन के कामों में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। गौठान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन भी किया जा रहा है। 25 फरवरी को सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम सुतर्रा में किया जाएगा।

Spread the word