December 23, 2024

मिलेट मिशन के अंतर्गत कोदो, कुटकी, रागी फसलों के उत्पादन के लिए बनेगी कार्ययोजना

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला पंचायत एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

कोरबा 24 फरवरी 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए मिलेट मिशन के अंतर्गत कोरबा जिले में कोदो, कुटकी एवं रागी फसलों के वृहत स्तर पर उत्पादन करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायत, जनपद पंचायतों एवं कृषि विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान इन फसलों के लिए जमीन चिन्हांकन और किसानों के चयन से संबंधित आवश्यक कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि कोदो, कुटकी एवं रागी जैसे फसलों का वृहत स्तर पर उत्पादन करने से किसानों को अधिक मुनाफा होगा। साथ ही शहर में स्थापित हो रहे सी-मार्ट के माध्यम से भी इन फसलों को प्रोसेसिंग कर बेचने के लिए बड़े पैमाने पर बाजार उपलब्ध कराया जा सकेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, उप संचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने मनरेगा के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने गौठानों की प्रगति, चारागाह में कूप निर्माण, डबरी एवं समतलीकरण, मानव दिवस लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि, प्रति परिवार औसत मानव दिवस, 100 दिवस रोजगार एवं एफ.आर.ए. हितग्राहियों को 100 दिवस से अधिक रोजगार की उपलब्धता आदि की जनपद पंचायत वार समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने प्रगतिरत कार्याे को समय सीमा में पूर्ण करने और अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले में नरवा उपचार के हो रहे कार्याे की भी जानकारी ली। साथ ही नरवा विकास के कार्यो में प्रगति की जानकारी अद्यतन फोटोग्राफ्स के माध्यम से देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने गौठान में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण कार्यो में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा क्षेत्र में लगने वाले प्रोसेसिंग यूनिट की मशीन आदि प्रस्तावों की जानकारी भी देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Spread the word