December 25, 2024

कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन का गुलशन अध्यक्ष, संदीप सचिव बने

कोरबा 27 फरवरी। कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा गुरुवार 24 फरवरी 2022 को हरी मंगलम में एक महत्वपूर्ण बैठक श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में रखी गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री गुलशन अरोरा को अध्यक्षए एवं संदीप शर्मा को सचिव चुना गया हैं। इसके साथ ही नई कार्य कारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुलशन अरोरा ने कहा कि कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे, कलाकारों की इस संस्था में उभरते हुए कलाकारों को जोड़ा जाएगा साथ ही प्रतिभावान गरीब बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस बैठक में दिलीप वर्मा, जाकिर हुसैन, गुलशन अरोरा, नौशाद खान, सत्या जायसवाल, नांईटी सिंह रामप्रवेश पाल,सुनील मानिकपुरी, जय नारायण राठौर, संजय सिंह, प्रदीप तिवारी,संजीव राय, प्रहलाद सिंह उपस्थिति थे।

नई कार्यकारिणी इस प्रकार हैः-संरक्षक श्री दिलीप वर्मा, श्री जाकिर हुसैन, श्री नौशाद खान, श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष श्री गुलशन अरोरा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नाईन्टी सिंह, उपाध्यक्ष श्री सत्या जायसवाल, सचिव श्री संदीप शर्मा, सह सचिव श्री रामप्रवेश पाल, कोषाध्यक्ष श्री सुनील मानिकपुरी, प्रवक्ता श्रीमती गायत्री साहू, संगठन सचिव श्री जय नारायण राठौर, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मीना सोनी, श्री संजय सिंह, कु तारिणी कंवर, कु मुस्कान रहमान श्री प्रहलाद सिंह, श्री प्रदीप तिवारी, श्री संजीव राय।

Spread the word