July 15, 2024

विद्युत संयंत्र चिकित्सालय में बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की खुराक

कोरबा 28 फरवरी। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा चिकित्सालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत विद्युत संयंत्र और आसपास गांवों के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया और आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती शशि कोसरिया द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर श्री कोसरिया ने बताया कि वर्तमान में भारत पोलियोमुक्त देश है। लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के विषाणु संक्रमण उपस्थित है। इसलिए सावधानी व बचाव को ध्यान में रखते हुए भारत में शून्य से पांच साल के बच्चों को लगातार पल्स पोलियो की खुराक दी जा रही है।

इस अभियान में विद्युत गृह के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. इंदु साहू एवं चिकित्साधिकारी डॉ. पल्लवी साहू द्वारा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके.साहू ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जांजगीर डॉ. एसआर. बंजारे और बलौदा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके गुप्ता का आभार जताया। विद्युत संयंत्र के विभागीय अस्पताल में 144 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गई। इस कार्यक्रम में आरएचओ. जयपाल बर्मन कुलीपोटा और बसंतपुर की मितानिन पुनिया, विभागीय अस्पताल की स्टॉफ नर्स जीवन्ती व नीलिमा साहू, कक्षसेवक राजकुमार एवं लता यादव ने सहयोग दिया।

Spread the word