December 26, 2024

उत्पादन कंपनी के एमडी श्री बिजौरा ने औराईकला राखड़ बांध का लिया जायजा

कोरबा 28 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एनके. बिजौरा ने रविवार को औराईकला राखड़ बांध का जायजा लिया। श्री बिजौरा चार दिवसीय प्रवास पर विद्युत संयंत्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं। ऊर्जाधानी कोरबा से लौटते हुए रविवार को वे अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा पहुंचे।

अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में के अतिथि गृह में प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा की आगुवाई करते हुए मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनका स्वागत किया। श्री बिजौरा के साथ सिविल के मुख्य अभियंता एसएस टिकरिहा भी पहुंचे हुए हैं। मुख्य अभियंता श्री कोसरिया एंव सिविल के अधिकारियों के साथ प्रबंध निदेशक श्री बिजौरा शाम पांच बजे राखड़ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। राखड़ बांध की स्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए प्रबंध निदेशक ने फ्लाईऐश की खपत बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सिविल के अधीक्षण अभियंता संजय कापसे एवं संजय तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word