December 26, 2024

Breaking News : कैबिनेट मंत्री की कोरोना से हुई मौत..दो सप्ताह से चल रहा था उपचार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन हो गया है। श्रीमती कमल रानी वरुण यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। कमल रानी वरुण यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं। कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था।

18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं, इसके बाद इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया। कमल वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था। पिछले महीने उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे संक्रमित पाई गई थीं।

Spread the word