December 27, 2024

पुरानी पेंशन बहाली स्कीम पर संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल बैठक आयोजित

राजस्थान का अनुकरण करे छत्तीसगढ़ सरकार

कोरबा 28 फरवरी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत किया गया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा जनघोषणा पत्र में किए गए पुरानी पेंशन बहाली का वादा को पूरा कराने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा 27 फरवरी से 6 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र कोरबा, कटघोरा, पाली तानाखार एवं रामपुर सहित सभी 90 विद्यायको को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की अर्थ ब्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर है, छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू किए जाने से सरकार को अरबों रुपए मिलेंगे, उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू किये जाने पर जमा राज्यांश राशि सरकार के खाते में आएगी जिससे प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इस सम्बंध का प्रस्ताव शासन को दिया जा रहा है।

जिला संयोजक मनोज चौबे ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के निर्णय का हवाला देते हुए बताया कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहित केरकेट्टा एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ननकीराम कंवर को 27 फरवरी से 6 मार्च तक मोर्चा के पदाधिकारी एवं 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली करने प्रमोद सिंह राजपूत, नरेंद्र चंद्रा,प्रदीप जायसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी, श्रीमती माया छत्री, श्रीमती मधुलिका दुबे,श्रीमती निर्मला खूंटे, उपेंद्र राठौर, राम शेखर पांडे,चंद्रिका पांडे,शिव साहू, वेदव्रत शर्मा, बसंत मीरी आदि की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नम्वबर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू की गई है।

संवेदनहीन बन रही सरकारः-नवीन अंशदायी पेंशन योजना बाजार आधारित योजना है, इस योजना से सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है, जिससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में छत्तीसगढ़ के 2 लाख 80 हजार कर्मचारी वर्तमान में लागू एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते है। छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, मंत्रालयीन कर्मचारी, संचालयीन कर्मचारी, न्यायालयीन कर्मचारी, व सभी विभाग के कर्मचारी एकजुट हो चुके है।

Spread the word