March 17, 2025

नरईबोध में किसान सभा का सदस्यता अभियान, जय अध्यक्ष, दिनेश सचिव निर्वाचित

कोरबा 28 फरवरी। हर गांव में किसान सभाए किसान सभा में हर किसान के नारे पर कोरबा जिले के ग्रामीण अंचलों में छत्तीसगढ़ किसान सभा का व्यापक सदस्यता अभियान चल रहा है। यह अभियान किसान सभा नेता जवाहर सिंह कंवर, दीपक साहू,जय कौशिक, संजय यादव, आदि किसान सभा नेताओं की अगुआई में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नरईबोध में भी किसान सभा का सदस्यता अभियान चलाया गया तथा ग्राम इकाई का गठन किया गया। सैकड़ों किसानों ने किसान सभा की सदस्यता ली तथा जय कौशिक को ग्राम इकाई का अध्यक्ष तथा दिनेश साहू को सचिव चुना गया।

इकाई गठन के अवसर पर छग किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा भी उपस्थित थे।ग्राम इकाई के अध्यक्ष जय कौशिक ने गांवों में विस्थापन की समस्या को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नरईबोध सहित कई प्रभावित गांवों में ग्रामवासी कई पीढिय़ों से निजीए शासकीय एवं वन भूमि पर बसे हुए हैं। विभिन्न विकास परियोजनाओं के नाम पर वास्तव में उन्हें इन गांवों से विस्थापित करने की योजना बन रही हैं। इन्हें हटाने से पूर्व जिला प्रशासन तथा एसईसीएल के अधिकारियों को इनकी बसाहट की व्यवस्था करनी होगी तथा ऐसी भूमि पर बने मकानों व अन्य परिसंपत्तियों का मुआवजा भी देना होगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में किसान सभा का गठन होने के बाद अब वनाधिकार की लड़ाई को दमदारी से लडऩा होगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में भी वन भूमि पर काबिज लोगों के वनाधिकार की लड़ाई को किसान सभा मजबूती से लड़ेगी। नराइबोध में सदस्यता अभियान और इकाई गठन में राधेश्याम, दामोदर, जय कौशिक, दिनेश साहू,गोरेलाल यादव, योगेंद्र पाल, विनोद यादव, गुलसन दास, नंदु साहू समे लाल यादव,के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Spread the word