December 23, 2024

एसईसीएल मुख्यालय के सेवानिवृत्त कर्मियों की भावभीनी विदाई

बिलासपुर 28 फरवरी।एस ई सी एल मुख्यालय बिलासपुर से सोमवार 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री बी. पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन सह कार्मिक) श्री एम. के. प्रसाद, निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रषासन) श्री ए.के. सक्सेना की मौजूदगी में श्री देवेन्द्र कुमार जायसवाल वरीय प्रबंधक (सचिवीय) वन विभाग, श्री तरित मजुमदार वरि. डाटा एन्ट्री ऑपरेटर निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) सचिवालय, श्री राजेश कुमार सिहोते सिनीयर डुप्लीकेटिंग ऑपरेटर विक्रय एवं विपणन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्य स्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

Spread the word