December 24, 2024

मातिन पहाड़ में घूम रहा हाथियों का दल

कोरबा 1 मार्च। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां के जटगा रेंज में 14 हाथियों का दल विचरणरत है। इस दल ने जहां रविवार की रात बासिन में एक ग्रामीण के घर को तोडऩे के साथ एक मवेशी को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं आज यह दल शांत है।

हाथियों के दल को आज सुबह मातिन पहाड़ में विचरण करते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है तथा ग्रामीणों से कहा गया है कि वे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल की ओर न जाए।

Spread the word