December 24, 2024

ड्राइव ट्रायल में हो रही थी समस्या, सरकार ने दी पांच एकड़ जमीन

कोरबा 1 मार्च। सरकार ने जिले के परिवहन विभाग एक प्रस्ताव पर झगरहा गांव के पास 5 एकड़ जमीन आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। जल्द ही यहां पर वाहन चालकों को ट्रायल देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के साथ कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

हैवी वाहन चलाने के लिए अप्लाई करने वाले लोगों के मामले में परिवहन विभाग को कई प्रकार की औपचारिकताएं पूरी करनी होती है। ड्राइव ट्रायल इसी में एक अनिवार्य शर्त है और इसकी पूर्ति जरूरी हो जाती हैं। इसके लिए वर्तमान में अलग-अलग विकल्पों पर काम किया जाता रहा है। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के कारण मामले लगातार लटकते जाते हैं और लोग परेशान होते हैं वही विभाग दबाव में होता है। जिला परिवहन अधिकारी शशिकांत कुर्रे ने बताया कि इस मसले को देखते हुए पिछले दिनों हमने 5 एकड़ जमीन की मांग की थी। हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है और जमीन आवंटित कर दी गई है। आगामी प्रक्रिया को पूरा करने के साथ जल्द ही परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइव ट्रायल दिए जाने से संबंधित कार्रवाई नई जगह पर शुरू की जाएगी। विभाग का कहना है कि नए परिसर का चयन होने के साथ कई प्रकार की मुसीबतें कम होंगी।

Spread the word