December 24, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

हर दिन

*गुरुवार, फाल्गुन शुक्ल  पक्ष, प्रथमा , वि. सं. 2078 तद्नुसार 3 मार्च 2022*

देश में आज-कमल दुबे

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विश्व के लिए मेक इन इंडिया’ के विजन, आम बजट 2022 के साथ, इसके तालमेल तथा वेबिनार से अपेक्षाओं पर, सभी प्रतिभागियों को करेंगे संबोधित

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ‘‘विश्व के लिए मेक इन इंडिया’’ पर बजट उपरांत वेबिनार कार्यक्रम के लिए देंगे समापन भाषण

• केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम 4 बजे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘एनआईसी टेक कॉन्क्लेव 2022’ के तीसरे संस्करण का करेंगे उद्घाटन 

• डीपीआईआईटी “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” पर बजट के बाद वेबिनार करेगा आयोजित

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में शाम 4 बजे कोविड टीकाकरण सहित अब तक की गई कार्रवाई, तैयारियों और ताजा अपडेट से जुड़ी जानकारी देने हेतु करेगा प्रेस वार्ता

• उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान

• समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके गठबंधन सहयोगी वाराणसी में करेंगे रैली

• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत नागपुर के धरमपेठ स्थित चिल्ड्रन पार्क में ‘सिम्पली देसी’ नामक एक अनूठी परियोजना का करेंगे उद्घाटन

• दिल्ली उच्च न्यायालय ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के बीच विवाद की सुनवाई रखेगा जारी

• तिब्बती नव वर्ष लोसार उत्सव की शुरुआत के मौके पर दलाई लामा मंदिर, थेखचेन चोलिंग को जनता और पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

• विश्व वन्यजीव दिवस

• विश्व श्रवण दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word