November 28, 2024

हम सब मिलकर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना करेंगे साकार – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत

विधानसभा अध्यक्ष ने दर्री तहसील कार्यालय भवन का भूमिपूजन एवं सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

कोरबा 3 मार्च। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दर्री तहसील के नए बनने वाले भवन का भूमिपूजन और मेजर ध्यान चंद चौक से गोपालपुर तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान डॉ. महंत ने कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को हम सब मिलकर पुरा करेंगे। नागरिकों के सहयोग और एकजुटता से नवा छत्तीसगढ़ के सपना को साकार करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरबा जिले में विभिन्न विकास और निर्माण कार्य किए जा रहे है। इन कार्यो से जिले के सभी नागरिकों को लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि नए तहसील भवन बनने से नागरिकों को प्रशासनिक दृष्टि कोण से काफी सहूलियत होगी। डॉ. महंत ने कहा कि मेजर ध्यान चंद चौक से गोपालपुर तक 10.20 किलोमीटर सड़क निर्माण हो जाने से नागरिकों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हित के लिए सदैव तत्पर हैं। नागरिकों की सेवा के लिए राज्य शासन द्वारा नित नए कार्य किए जा रहे हैं।

डॉ. महंत ने कहा कि नगर और गांव के विकास को राज्य सरकार ने प्राथमिकता से आगे बढ़ाया है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं से नागरिकगण लाभांवित हो रहे है। तहसील भवन और सड़क निर्माण कार्य भूमि पूजन एवं शुभारंभ समारोह में नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवकला कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम कटघोरा श्री नंद जी पाण्डे, जनप्रतिनिधि श्री सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, सूरज महंत, श्री संतोष राठौर, रश्मि सिंह, एमआईसी सदस्य रोपा तिर्की, सुनील पटेल, मस्तुल कंवर, अरूण वर्मा, पार्षद दिनेश सोनी, शाहिद कुजूर, पवन गुप्ता, एल्डरमेन मनीराम साहू, पुरान दास महंत, आशीष अग्रवाल, एस. मूर्ति, गीता गभेल, सनंत दिवान, रूपा मिश्रा, परमानंद सिंह, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर जैन, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, अजय जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, सत्येन्द्र वासन, कुसुम द्विवेदी, दुष्यंत शर्मा, सनीष कुमार, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, रश्मि सिंह, प्रदीप पुरायणे, प्रेम कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बैद्यनाथ, राजू गोयल, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी, मदन राठौर, रामू पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, रमेश नवरंग, विरसाय धनुवार, क्रांति यादव, सुनीता केशरवानी, रामायण दास महंत, विवेक श्रीवास, कमलेश गर्ग, अरूण वर्मा, राजेश यादव, राकेश पंकज, विनोद अग्रवाल, आर के पटेल, बी सी नामदेव, ममता अग्रवाल, डॉ एल पी साहू, सुरेन्द्र यादव, नवीन सिंह, सुरेश राठौर, कृपाराम साहू, इंदिरा नवरंग, अशोक मित्तल सहित भारी संख्या में नागरिकगण शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि दर्री बाजार के सामने नए तहसील भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया नए तहसील भवन का निर्माण 71 लाख 12 हजार रूपए की लागत से लगभग पांच हजार वर्ग फीट क्षेत्र में किया जाएगा। वर्तमान में दर्री तहसील के अंतर्गत कुल 48 गांव शामिल हैं। इसमें 30 नगरीय और 18 ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं। दर्री तहसील के अंतर्गत 68 हजार 078 नागरिकगण राजस्व संबंधी सुविधाओं का लाभ ले रहे है। इसी प्रकार मेजर ध्यान चंद चौक से गोपालपुर तक 10.20 किलोमीटर सड़क का संधारण, उन्नयन कार्य, नाली निर्माण एवं जंक्शन सुधार कार्य किया जाएगा। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149-बी के अंतर्गत आता है।

Spread the word