September 19, 2024

फोरलेन सड़क के काम में हेराफेरी, एफ आई आर के बाद पुलिस जुटी बयान लेने में

कोरबा 3 मार्च। हरदीबाजार-तरदा फोरलेन सड़क के काम में हेराफेरी के कई मामले सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध पिछले महीने एफआईआर दर्ज की थी। अब बयान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि इसमें नतीजे जल्द सामने आएंगे।

कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि फोरलेन के लिए अर्जित जमीन को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आई थी। इसमें अनुचित फायदा लिये जाने के मामले प्रकाश में आए। इसे लेकर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई पुलिस ने की थी। इसी के साथ प्रक्रियाओं से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किये गए। इनकी जांच की गई। अब इस कड़ी में पीड़ितों का बयान लिया जाना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही कई तरह की कडिय़ां आपस में जुड़ेंगी और एक नई तस्वीर उभरकर सामने आएगी। तरदा बायपास के नाम पर जमीन के अर्जन और अन्य प्रक्रियाओं को लेकर सवाल उठे थे और जो कुछ जानकारी मिली थी उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का काम पुलिस के द्वारा किया गया। पुलिस की सक्रियता के साथ उन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है जिनका कनेक्शन इस मामले से बताया जाता है।

Spread the word