करोड़ों लेने के बाद भी शांत बैठा हाउसिंग बोर्ड, हितग्राही की बढ़ी परेशान
कोरबा 3 मार्च। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकरियों द्वारा झगरहा में मकान उपलब्ध कराने की बात कहकर जिले के अनेक उपभोक्ताओं से करोड़ो रूपये जमा तो करा लिया गया है लेकिन उन्हें मकान दिया गया और न ही जमा पैसो का ब्याज जिसे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ता हर माह ब्याज पटाने पर विवश है। जनता दल यूनाइटेड ने इस ओर सूबे के मुखिया एवं कलेक्टर का ध्यानाकर्षन करवाते हुए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग की है। साथ ही कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण महतो ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जिले के उरगा स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय द्वारा लोगों से झगरहा प्रोजेक्ट में मकान देने के नाम पर करोड़ो रूपये जमा करा लिया गया है । पैसा को जमा किये 1 साल अधिक का समय हो गया है। लेकिन लोगों को मकान नही मिल सका है। हाउसिंग बोर्ड में अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है। लापरवाही की वजह से लोगों का पैसा फंस गया है। उन्हें न ही ब्याज मिल रहा है। और न ही किराया उल्टा उन्हें ब्याज पटाना पड़ रहा है। मांग है कि तत्काल दिये गये पैसे को मूलब्याज एवं किराये सहित वापस दिलाया जाए ऐसा नही होने पर पार्टी आगामी 15 मार्च से हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं घेराव करने को बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदारी जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी।