December 23, 2024

दर्री के नये निरीक्षक होंगे विवेक शर्मा, पुर्रे को बांकी का जिम्मा

कोरबा 3 मार्च। जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिला इकाई में पदस्थ 4 निरीक्षकों का तबादला कर नई पदस्थापना दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत निरीक्षक विवेक शर्मा को दर्री थाना का नया प्रभारी पदस्थ किया गया है। दर्री थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे बांकीमोंगरा के नए प्रभारी होंगे।

उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक को बालको थाना प्रभारी एवं बांकीमोंगरा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े को उरगा थाना प्रभारी बतौर पदस्थ किया गया है। बता दें कि बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा को विगत दिनों एकल आदेश जारी कर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में संलग्न किया गया है। इसके पश्चात बालको थाना में प्रभारी का पद रिक्त हो गया जिसकी पूर्ति के साथ ही 4 थानों के टीआई बदले गए हैं।

Spread the word