January 9, 2025

कलेक्टर श्रीमती साहू ने पोड़ी उपरोडा एसडीएम कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, नागरिकों से भी की बात

समय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा 5 मार्च। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज पोड़ी-उपरोड़ा पहुंचकर एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में उपलब्ध राजस्व प्रकरणों की जानकारी मौके पर मौजूद एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर से ली और लंबित प्रकरणों के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसडीएम कार्यालय निरीक्षण के दौरान पेशी के लिए आए हुए किसानों और आम जनों से भी मुलाकात की तथा उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम कोरबी से आए किसान श्री संतराम और कटघोरा से आई श्रीमती शकुंतला से उनके प्रकरणों के बारे में पूछा। किसान श्री संतराम ने कलेक्टर को एसडीएम कार्यालय में नामांतरण अपील के प्रकरण के संबंध में पेशी के लिए आने की जानकारी दी। श्रीमती शकुंतला ने जमीन डायवर्सन से संबंधित दावा आपत्ति के लिए कार्यालय आने की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती साहू ने मौके पर मौजूद एसडीएम श्री तेंदुलकर को इन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने सभी प्रकरणों का अद्यतीकरण करने और समय सीमा में सभी राजस्व प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था और नागरिकों के पेयजल सुविधा आदि का अवलोकन किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने उपस्थित तहसीलदार से नामांतरण, अविवादित बंटवारा, बटांकन, सीमांकन सहित अनुविभाग स्तर पर लंबित डायवर्सन प्रकरणों की जानकारी भी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार श्री के.के.लहरे एवं एसडीएम कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Spread the word