एबीवीटीपीएस के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक राष्ट्रीय खेल के लिए बलराम वस्त्रकार का चयन
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव प्रतियोगिता
कोरबा 5 मार्च। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के तीन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव स्पर्धा में पांच पदक जीते हैं। विजयी खिलाड़ियों ने मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उच्च खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता की मेजबानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व ने की। यह स्पर्धा 23 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह से शक्तितोलन एवं शरीर शौष्ठव वर्ग में बलराम वस्त्रकार ने स्वर्ण पदक, विनोद राठौड़ ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक और कार्यालय सहायक श्रेणी-दो राजेश कसेर ने एक रजत पदक जीता। विजयी खिलाड़ियों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, रामजी सिंह और आरजी देवांगन ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस प्रतियोगिता में राज्य विद्युत कंपनी की सात टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बलराम वस्त्रकार के साथ टिकेश कुमार साहू, आरके पाटकर एवं नील कुमार साहू का राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ है। शरीर शौष्ठव वर्ग में टिकेश कुमार साहू और शक्तितोलन वर्ग में आरके पाटकर को विद्युत कंपनी स्तर पर विजेता के खिताब से नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता एनके इंगले, सहायक अभियंता दिनेश मेश्राम, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम उपस्थित रहे।