December 23, 2024

क्रिकेट की पिच पर उतरी महिला खिलाडिय़ों ने दिखाया खेल कौशल

कोरबा 5 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोरबा जिला प्रशासन द्वारा महिला टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ शनिवार कि सुबह सीएसईबी मैदान में किया गया।

कोरबा जिला प्रशासन द्वारा महिला टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लेकर उस पर अमल शुरू किया गया। जिला पंचायत कोरबा अध्यक्ष महापौर कोरबा, जिलाधीश कोरबा समेत अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं द्वारा समाज और देश के लिए किए जा रहे योगदान को स्मरण करते हुए सराहा। जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को समर्पित प्रतियोगिता के आयोजन के लिए भी उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। बताया गया कि आज से शुरू हुआ आयोजन 8 मार्च तक जारी रहेगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की टीमों के साथ महिलाएं प्रदर्शन करेंगी। समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को पुरष्कृत किया जायेगा। बीते वर्षों से किये जा रहे इस आयोजन से विभिन्न क्षेत्रों में संदेश देने का काम किया गया है और वहां भी ऐसे आयोजन शुरू किये गये है।

Spread the word