January 8, 2025

6 को रामजानकी मंदिर में जुटेगें ट्रैक्टर मालिक संघ एसो.

कोरबा 5 मार्च। जिले में जिला ट्रैक्टर मालिक संघ एसोसिएशन की बैठक प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में आहूत की गई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन के लिए चर्चा की गई। जिसमें तय हुआ कि 6 मार्च को शाम 4 बजे श्रीराम जानकी मंदिर में बैठक कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वही बैठक के दौरान ट्रैक्टर मालिकों ने एक विषय प्रमुखता से उठाया जिसमें बालू घाटों में बालू ठेकेदारों के द्वारा 495 रुपए की जगह 1 हजार रुपए अवैध वसूली की जा रही है।

ट्रैक्टर मालिकों ने कहा है कि इससे उन पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है और इसके कारण बालू भी ज्यादा दाम पर बिक्री करना पड़ रहा है वही इससे कोरबा की आम जनता पर भार बढ़ रहा है। वही इस गंभीर विषय पर भी विस्तृत चर्चा आगामी 6 मार्च की बैठक में करने का निर्णय लिया गया है। ट्रैक्टर एसोसिएशन रविवार को होने वाली बैठक में सभी ट्रैक्टर मालिकों से अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया है। वही बता दें कि कोरबा शहर से लगे मोतीसागर पारा रेत घाट को मनमानी की शिकायतों पर कुछ माह के लिए बंद रखा गया था। काफी कोशिशों के बाद घाट फिर से शुरू तो कराया गया, लेकिन मनमानी थम नही रही। दूसरी बार घाट खुलने के पहले दिन से ही 491 की जगह 1000 रुपये लिए जा रहे हैं। विरोध करने पर रेत खदान के कर्मचारी ने धक्का-मुक्की तक कर डाली। इधर 491 रुपये प्रति ट्रेक्टर मिलने वाली रेत को जरूरतमंद शहरवासी पहले 3000-4000 रुपये में खरीदते थे जो अब घाट खुलने पर भी महंगी है।

Spread the word