December 23, 2024

कोरबा 7 मार्च। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ कोरबा जिला इकाई की बैठक 6 मार्च को पंचवटी उच्च विश्रामगृह कोरबा में संपन्न हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी की उपस्थिति और दिशा निर्देश दोनों जिलों की बैठकों का आयोजन किया गया।

बैठक मे संघ की कार्यप्रणाली में सुधार, संघ के विस्तार एवं आगामी कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । इस अवसर पर संघ ने करोना काल में मानवधर्मी एसमाजसेवा हेतु दृढ़ संकल्पित अपना पत्रकारिता धर्म निभाने हुए दिवंगत हुए पत्रकारों और उनके परिजनों को मौन अर्पित की। बैठक में सर्वसम्मति से मार्च माह के चौथे सप्ताह के प्रारंभ में समस्त सदस्यों की उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठकें आयोजित कर इकाई में संशोधन कर विस्तार किये जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया है । साथ ही इस दौरान पूरे प्रदेश की सभी जिला-तहसील-ब्लाक इकाइयों में सौहार्द पूर्ण माहौल में एकता के प्रतीक रंगों के त्यौहार होली पर्व पर होली मिलन समारोह का आयोजन किए जाने का भी निर्णय लिया गया। जिसकी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को सौंपी गई है, वे अपने अपने जिलों में तारीख समय व स्थान तय करके समस्त सदस्यों को पर्सनल रुप से या यथोचित माध्यम से ससम्मान आमंत्रित करेंगे ।

Spread the word