December 25, 2024

सांसद ने इसी सत्र से मेडिकल कालेज प्रारंभ कराने नव पदस्थ डीन के साथ की बैठक

कोरबा 8 मार्च। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को कोरबा प्रवास के दौरान कोरबा मेडिकल कॉलेज के नवपदस्थ डीन डॉ. अविनाश मेश्राम, मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बैठक लेकर इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कराने हेतु हर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने पिछले दिनों नेशनल मेडिकल कांउसिल की टीम के द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

डीन ने उन्हें बताया कि टीम यहां से आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के संबंध में संतुष्टि जाहिर की है। सांसद ने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर आवश्यक सभी कार्य करें ताकि इसी वर्ष आगामी शिक्षा सत्र से मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य प्रारंभ हो सके। बैठक में मेडिकल कालेज के सुपरिटेंडेंट डॉ गोपाल कंवर, डॉ रवि जाटवर असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट, डॉ यू एस कोण्डारपुरकर सर्जन, डॉ अमोल मधुर मिंज एसोसिएट्स प्रोफेसर आदि भी उपस्थित थे।

Spread the word