December 27, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया महिलाओं का सम्मान

कोरबा 9 मार्च। लायसं क्लब ऑफ कोरबा द्वारा 5 मार्च 2022 को लायंस क्लब ऑफिस टी.पी. नगर में महिला दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, एवं नगर व क्लब के प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघपुष्पा भट्टपहरी (स्पेशल जज एनडीपीएस), विशिष्ट अतिथि एवं कीनोट स्पीकर के रुप में श्रीमती प्रियंका पाण्डेय (वन मण्डलाधिकारी), एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल (मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन), एवं जोन चेयरपर्सन लायन राजकुमार अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने किया। सर्वप्रथम मेल्विन जोन्स की प्रतिमा में मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतियों को सम्मान पत्र व गिफ्ट भेटकर सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं अध्यक्षीय उद्बोधन अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे जी द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि सम्माननीय संघपुष्पा भट्टपहरी जी ने सभी को महिला दिवस की बधाई देते हुए विधिक साक्षरता के अन्तर्गत महिलाओं को महिला कानून की जानकारी दी और साथ ही अपने आप को अपने अधिकारों की जानकारी के साथ मजबूत होने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि एवं कीनोट स्पीकर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय ने महिला दिवस की बधाई देते हुए महिलाओं को पुरुषों की बराबरी में आने के साथ ही अपने आचार व संस्कार में बंधे रहने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी ने विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि को अपने लायनवाद के बारे में और अपने क्लब के बारे में परिचय देते हुए महिलाओं को महिला दिवस की बधाई दिया।

कार्यक्रम में सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन मीना सिंह, लायन आशीष अग्रवाल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन भगवती गोयनका, लायन कन्हैयालाल सोनी, लायन रमेश शर्मा, लायन डॉ. जयपाल सिंह, लायन रश्मि सिंह, श्रीमती ज्योति पाठक, श्रीमती मंजु दुबे, श्रीमती सविता पाण्डेय, श्रीमती सरोज सुनालिया, श्रीमती सुझा झा, श्रीमती निशिता झा, लायन आंचल अग्रवाल, श्रीमती बीता चक्रवर्ती, साहिदा कुरैशी, लायन भगवती अग्रवाल, लायन ममता रानी वासन, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती ममाता चन्द्रा, लायन मीना अग्रवाल, श्रीमती डॉ. वन्दना चंदानी, लायन गायत्री नायक, लायन शोभना सोनी, लायन कांता अग्रवाल, श्रीमती डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, श्रीमती रीता क्षेत्रपाल, श्रीमती नीता सक्सेना, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन सुरेश कुमार जैन, लायन दीपक अग्रवाल, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन दर्शन दुआ एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word