December 27, 2024

राष्ट्रपति अवार्ड मिलने की खुशी शेयर की स्वच्छता मित्रों के साथ

कोरबा 9 मार्च। म्यूनिसिपल काउंसिल दीपका का पिछले दिनों स्वच्छता के मामले में राष्ट्रपति अवार्ड हासिल हुआ था। उसने इस खुशी का स्वच्छता मित्रों और दीदीयों के साथ शेयर किया। विश्व महिला दिवस पर सभी को साड़ी व स्मृति चिन्ह कर उत्साहवर्धन किया गया।

एमएमसीए दीपका की अध्यक्ष संतोषी दीवान ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता दीदीयों के योगदान से स्वच्छता सर्वेक्षण में हमें राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला। आप लोगों के बिना इतना बड़ा स–मान मिल पाना संभव नहीं था। कोयलांचल और जिले के लिए यह गर्व की बात है और एक तरह से हमारे ड्रीम प्रोजेट को पूरा किया गया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता के लिए काम कर रही महिलाओं का मुंह मीठा कराने के साथ काउंसिल की ओर से स–मान प्रदान किया और उनके अच्छे भविष्य व आरोग्य की कामना की। महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इस क्षेत्र से निर्वाचित पार्षद, नगर पालिका के अधिकारी, इंजीनियर और गणमान्यजनों की उपस्थिति रहीं।

Spread the word