November 23, 2024

विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षिकाओं का किया सम्मान

कोरबा 9 मार्च। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में कार्यरत महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम टंडन जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉण् संजय गुप्ता एवं शैक्षणिक समन्वयक श्री सब्यसाची सरकार के द्वारा विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से माँ सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पार्पित कर किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षिकाओं को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री श्याम टंडन ने संस्कृत के श्लोकों से किया तत्पश्चात श्री तीर्थ बैनर्जी ने नारियों के सम्मान एवं महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि महिला हर एक किरदार को जीती आ रही है । वह आज अबला या असहाय नहीं है । हमें पल-प्रतिपल उनके लिए सम्मान का भाव हृदय में रखना चाहिए । तत्पश्चात संगीत शिक्षक श्री राजू कौशिक एवं तीर्थ बैनर्जी द्वारा प्रस्तुत युग गीत की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । विद्यालय के नृत्य प्रशिक्षक श्री अमित श्रीवास ने बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी तथा तीर्थ बैनर्जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया । शिक्षिकाओं के लिए विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों द्वारा स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी । विद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गुप्ता ने कहा कि महिलाएँ सदा से पूज्यनीय रही है । आज संपूर्ण विश्व में उनका एक अलग स्थान व पहचान है । आज प्रत्येक क्षेत्र में हमारी बेटियाँ कामयाबी का परचम लहरा रही है । आज महिलाओं ने जल, थल व नभ में अपनी कामयाबी का परचम लहरा दिया है । डॉ संजय गुप्ता ने कविता के माध्यम से उन्होंने संदेश देने का प्रयास किया कि माँ से ही दुनिया शुरू है और माँ पर ही खत्म। ब्रम्हांड का सबसे प्यारा व सुंदर शब्द माँ ही है । हमें हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए । आज का दिन महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा व प्रेम प्रकट करने का है और ये अनवरत् जारी रहना चाहिए।

Spread the word