December 25, 2024

एसईसीएल ने दिया 32 महिलाओं को नारी रत्न सम्मान

कोरबा 9 मार्च। नारी के उत्कृष्ट उपलब्धियो का सम्मान, एसईसीएल की कार्य पद्धति की खास पहचान है, इस संबंध में उल्लेखनीय है कि एसईसीएल में कार्य कर रही सैकड़ो महिलाओं ने अपने संकल्प और परिश्रम की श्रेष्ठ मिसाल पेश की है। इसी कड़ी मे एसईसीएल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च को नारी रत्न सम्मान.2022 का आयोजन किया। श्रद्धा महिला मंडल एवं विप्स एसईसीएल ने सक्रिय योगदान दिया।

कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि रखनेवाली कार्यरत/गैर कार्यरत 17 महिलायें एवं बिलासपुर अंचल के विभिन्न कार्यक्षेत्रो में जुड़ी 15 महिलाओं का सम्मान किया गया। 08 मार्च को रवीन्द्र भवन, वसंत विहार एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित नारी रत्न सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ कोल इंडिया लिमेटेड के कारपोरेट गीत.हम है कोल इंडिया से हुई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसईसीएल के अध्यक्ष/सहप्रबंध निदेशक पीएसमिश्रा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा, व उपस्थित विशष्ट अतिथियों.बीपी शर्मा, सीवीओ, एसएम चौधरी.निदेशक वित्त के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके पश्चात एपेक्स, विप्स की कीर्ति तिवारी द्वारा, कंपनी के सीएमडी पीएस मिश्रा, श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्षा, संगीता शर्मा, पिंकी प्रसाद, कल्पना चौधरी रीता पाल की स्वागत भी कीर्ति तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विप्स कॉर्डिनेटर प्रीति निमजे ने महिला कर्मियों को विप्स की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती कीर्ति तिवारी मेंबर सेंट्रल गवर्निंग बॉडी विप्स एपेक्स ने प्रस्तुत किया। अपने उद्बोबन में मुख्यअतिथि डॉ पी एस मिश्रा ने कहा कि महिलाएं बच्चों को पालन कर समाज की पुंजी के रूप मे उनका विकास करती हैं, वे सभी सम्मान की हकदार हैं।

एसईसीएल के सीएमडी डॉ पी एस मिश्रा व श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा, नारी सम्मान हेतु चयनित बिलासपुर अंचल की महिलाओ श्रीमती मीतू गुप्ता वन्य जीव संरक्षण, श्रीमती मंजू बलहार राजयोग मेडिटेशन एवं मोटिवेशनल स्पीकर, जमुना बाई सागर समाज सेविका, श्रीमती अल्का फाक रेलवे चाइल्ड लाईन, रेखा गुल्ला खेल व समाज कल्याण, श्रीमती शिल्पी केडिया महिला कल्याण,डॉ श्रुति गुप्ता शिक्षाविद, श्रीमती स्वाती आनंद, श्रीमती स्नेहा सिंग शिक्षिका, डॉ उषा किरण बाजपेयी समाज कल्याण, विद्या गोवर्धन सामाजिक कार्य, श्रीमती विभा सोनी शिक्षिका, श्रीमती वासंती वैष्णव कत्थक नृत्य, को उनके अपने क्षेत्र मे विशिष्ट उपलब्धियों के लिये प्रत्येक को ट्राफी, सर्टीफिकेट, शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Spread the word