November 7, 2024

चुनाव: 5 राज्यों में कौन आगे और कौन पीछे.?

नईदिल्ली 10 मार्च। उत्तर प्रदेश- उत्तरांखड समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। पोस्ट बैलट से पहले रूझान उत्तराखंड में बीजेपी आगे है, जबकि UP में भी बीजेपी आगे है। उत्तरप्रदेश में बीजेपी 66 सीटों पर आगे है, वही समाजवादी पार्टी 58 सीटों पर आगें है तो वही पंजाब बात करे तो पंजाब में आप पार्टी 27 सीटों पर आगे है वही कांग्रेस 17 सीटे, बीजेपी 2 और अकाली दल 05 सीटों पर आगे है।

UP Result Live

BJP- 6+

SP- 60+

BSP- 1+

UK Result Live

BJP-12+

INC- 13+

Punjab Result Live

INC- 17+

BJP- 02+

AAP- 23+

GOA Result Live

BJP- 16+

INC-20+

आपकों बता दें कि देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश से बीजेपी और पीएम मोदी के लिए काफी अहम है क्योंकि यूपी राज्य में सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटें है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में दो महीने लंबी चली कवायद के बाद आज चुनावी नजीतें देश के समाने होंगे आज वोटों की गिनती हो रही है और कुछ ही समय में नतीजे सामने आ जाएंगे। पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की है। यूपी के कुछ उम्मीदवार है जिनपर देशभर की खास नजरे है। उत्तरप्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे आने शुरू हो चुके है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल सात चरणों में वोटिंग हुई थी।

Spread the word