राशन दुकान में बुजुर्ग महिला को तत्काल दिलाया साड़ी और चप्पल
कलेक्टर रानू साहू ने राशन दुकान निरीक्षण के दौरान पेश किया संवेदनशीलता का उदाहरण
कोरबा 10 मार्च 2022. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने संवेदनशीलता का एक और उदाहरण पेश किया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शासकीय राशन दुकान निरीक्षण के दौरान दुकान में राशन लेने आई बुजुर्ग महिला को तत्काल साड़ी और चप्पल दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के उपरांत बुजुर्ग महिला को तत्काल साड़ी और चप्पल दिलाया गया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने पसान प्रवास के दौरान वापसी में ग्राम घुमानीडांड के शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राशन दुकान में खाद्य सामग्री लेने आए ग्रामीणों से बात की और राशन की गुणवत्ता तथा समय पर राशन मिलने के बारे में जानकारी ली। इसी दौरान ग्राम घुमानीडांड की बुजुर्ग महिला श्रीमती बुधनी बाई को मैले कुचैले कपड़े और उनके पैरों को बिना चप्पल के देख कलेक्टर श्रीमती साहू ने तत्काल बुजुर्ग महिला को साड़ी और चप्पल दिलाने के निर्देश एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर को दिए। कलेक्टर के निर्देश उपरांत बुजुर्ग महिला को साड़ी और चप्पल दिला दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
शासकीय राशन दुकान घुमानीडांड के औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को वितरण किए जाने वाले चावल, चना, शक्कर, नमक आदि के स्टॉक को भी देखा। उन्होंने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को परखने के लिए चावल की बोरी में से चावल निकाल कर अवलोकन भी किया। उन्होंने राशन दुकान तक आने में असमर्थ बुजुर्ग हितग्राहियों को राशन पहुंचाने के लिए नॉमिनी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिससे बुजुर्गों को राशन दुकान तक आना नहीं पड़ेगा और उनके राशन को नॉमिनी के द्वारा उठाव कर हितग्राही बुजुर्ग तक पहुंचाया जा सकेगा। कलेक्टर ने इस दौरान राशन दुकान की सीढ़ियों को मरम्मत करने के भी निर्देश दिए।