November 22, 2024

रिहायशी क्षेत्रों में मवेशियों की दखल से जनता त्रस्त

कोरबा 11 मार्च। नगर निगम की योजना के अंतर्गत मवेशियों के लिए जगह सुनिश्चित कर दी गई हैं इसके बाद में सड़क से लेकर रिहायशी क्षेत्रों में मवेशियों की दखल बनी हुई है। विभिन्न क्षेत्रों में जो नजारे बने हुए हैं उससे लगता है कि यहां पर गोठान संचालित हो रहा है। नागरिकों की मांग है की यहां से मवेशियों को हटाने के साथ कार्रवाई करने के बारे में नगर निगम को गंभीरता दिखाना चाहिए।
    शाम होने के बाद से अगली सुबह तक इस स्थान पर बड़ी संख्या में मवेशिया आराम फरमाते हैं। खास बात यह है कि मवेशी पालकों ने यूज एंड थ्रो के सिद्धांत पर अपने जानवरों को कुछ समय के बाद अपने घर से बाहर भेजने की व्यवस्था कर रखी है। शारदा विहार आवासीय परिसर के दुर्गा पूजा पंडाल फेस 2 में मवेशियों के दखल के कारण लगातार गंदी हो रही है और आसपास के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वह बताते हैं कि काफी समय से यह समस्या यहां पर बनी हुई है और आसपास के युवाओं को प्रशिक्षित यहां की सफाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वरिष्ठ नागरिक नंदन मुखर्जी ने बताया कि जब मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए कई प्रकार की कोशिश नगर निगम ने की है तो इस जगह पर मवेशियों कहां से और क्यों आ रही हैं। नंदन मुखर्जी का कहना है कि चाहे जिन कारणों से इस तरह की गतिविधियां यहां पर कायम है इसकी रोकथाम करने के लिए नगर निगम के अमले को उचित कार्रवाई करना चाहिए ताकि मवेशियों की दखल रिहायशी क्षेत्र में ना हो सके। इससे पहले कई मौके पर नगर निगम की टीम के द्वारा सड़कों और आसपास के इलाकों में विचरण करने वाले मवेशियों को पकडऩे के साथ गौठान भेजा गया है और उनके पशु पालकों पर पेनाल्टी की कार्रवाई की गई है। उम्मीद करना होगा कि शारदा विहार आवासीय परिसर क्षेत्र में मवेशियों के दखल को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

Spread the word