कोल प्रदूषण की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
कोरबा 11 मार्च। कोलफील्ड्स में निजी कंपनी के वाहनों के द्वारा हो रही ट्रांसपोर्टिंग से प्रदूषण की समस्या विकराल हो चली है। आलम यह है कि लोगों के घरों तक कोल डस्ट की पहुंच हो रही है। नाराज महिलाओं ने शक्ति नगर एसईसीएल चौराहे पर प्रदर्शन करने के साथ वाहनों को रोक दिया। मांग की जा रही है कि एसईसीएल और प्रशासन इस समस्या का समाधान करे।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र की शक्तिनगर कालोनी में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी के परिवार इस बात से नाराज हैं कि सामने के रास्ते से कोयला वाहनों की आवाजाही मुसीबत का कारण बन रही है। रोजाना वाहनों के दबाव से कोल डस्ट वातावरण का हिस्सा बनने के साथ उनके घरों को खराब कर रही है। कई प्रकार की समस्याएं इससे निर्मित हो रही हैं और मानसिक तनाव को बढृाने में सहायक हो रही है। महिलाओं ने इस मसले को लेकर आज शक्तिनगर चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने आवाजाही को गलत बताने के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई प्रयास नहीं करने पर प्रबंधन की खिंचाई की। कहा गया कि किसी भी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहनों को इस रास्ते से आने.जाने के लिए नये नियम तैयार किये जाएं। जन स्वास्थ्य के खतरे को देखते हुए सुरक्षा प्रबंध किये जाएं। महिलाओं ने इस बात पर चिंता जताई की एनजीटी और प्रशासन के द्वारा जो नियम कोयला परिवहन के लिए सुनिश्चित किये गए हैं उनका परिपालन क्यों नहीं किया जा रहा है। महिलाओं के तेवर के आगे वाहन चालकों की एक नहीं चली। समाचार लिखे जाने तक इस रास्ते पर वाहनों की लाइन लगी रही। संबंधित लोगों ने अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया है।