हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल
💚🌑भूपेश बघेल ने गोबर (गोधन) से बने ब्रीफकेस से पेश किया चौथा चमकदार-बजट,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ के मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार का चौथा चमकदार बजट पेश कर कथनी-करनी को मूर्त रूप से साबित किया है।देश में सबसे पहले भूपेश बघेल ने गोधन से बने ब्रीफकेस से बजट पेश किया है,जिसपर “गोमय वसते लक्ष्मी” लिखा हुआ था।वित्तमंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार चौथी बार प्रस्तुत अपने बजट में “सब पढ़ें,सब बढ़ें,सब गढ़ें”को समाहित कर छत्तीसगढ़ मॉडल का चमकदार प्रतिबिम्ब राज्य विधानसभा में दर्शाया।बजट में हर किसी के लिए सभी कुछ परिलक्षित हुआ।बजट में भूपेश बघेल ने राज्य के साढ़े तीन लाख सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के भविष्य निधि को सुरक्षित करने का भरोसा दिलाया और वर्ष 2004 के बाद सरकारी नॉकरी पाने वालों को अब पुरानी पेंशन का लाभ देकर भूपेश बघेल को “पेंशन पुरुष” का खिताब भी मिला।इसके साथ ही उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफ और गरीबों को मकान देने का वायदा कर दिल जीत लिया।बजट में सभी के लिए अर्थात किसानों,युवाओं,गरीबों,गांवों-शहरों,महिलाओं के लिए हितकारी घोषणाओं से सबको लाभ दिया है।कुल 1.04 लाख करोड़ के बजट में भूपेश बघेल ने विधायक निधि 2 से4 करोड़ तथा ज़िला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय 15 हज़ार से बढाकर 25 हज़ार करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।छत्तीसगढ़ मॉडल की राष्ट्रीय पहचान बनने के साथ 168 शहरों में सी-मार्ट,गौठान को समृद्भ बनाने सहित रिटायरमेंट के बाद अब वेतन का 50 फीसदी पेंशन लाभ देने की भी घोषणा की।बजट में स्कूली शिक्षा पर सबसे ज़्यादा का बजट प्रावधान रखा गया है और कोरबा,दंतेवाड़ा व सकती में सीवरेज प्लांट,नया रायपुर में सेवाग्राम बनाने 5 करोड़ का प्रावधान तथा आईटीआई में नया ट्रेंड व मुंगेली में गर्ल्स कॉलेज सहित युवाओं को रोजगार से जोड़ने छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन शुरू करने व हर साल 13 हज़ार नॉकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।बजट के बारे में यही कहा जा सकता है कि प्रत्येक वर्ग को राहत देने की कई बहुआयामी व महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं।
💚🌑ऑस्ट्रेलिया के 20 टॉप सोशल मीडिया प्रबंधको में एक बनी छत्तीसगढ़ की बेटी,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक की बहू व राज्य की बेटी पल्लवी धुरंधर नायक ने महिला दिवस के अवसर पर आस्ट्रेलिया में 20 टॉप सोशल इंडिया प्रबंधकों में अपना एक स्थान बनाया है।ये काम कर दिखाया है , ऑस्ट्रेलिया के बिजनेस जर्नल ने जिसने 20 टॉप सोशल मीडिया प्रबंधकों की जारी सूची में छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी-बहू का नाम दर्शाया है। पल्लवी धुरंधर नायक को इस उपलब्धि पर राज्य की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने अपने आवास पर शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दूरभाष पर पल्लवी को उनकी उपलब्धियों पर बधाई और आशीर्वाद भी दिया।ग़ौरतलब है कि सोशल मीडिया के क्षेत्र में पल्लवी और उनकी टीम को उद्योगों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ग्राहकों के लिए काम करने का बड़ा अनुभव है।जिससे पल्लवी को खुद की विशेषज्ञता प्रदर्शित करने में सफलता हासिल हुई हैऔर प्रबंधन में अच्छे परिणाम दिए हैं।पल्लवी नायक की उपलब्धियां इसलिए भी गौरतलब हो जाती है क्योंकि उन्होंने कोरोना काल के संकटकाल में समय को उपलब्धियों में बदलने का हौसला दिखाया है।इसी बात से साबित होता है कि पल्लवी ने कितने परिश्रम व लगन से प्रबंधन में उच्चता प्रदर्शित की है। खुद पल्लवी धुरंधर नायक का भी कहना है कि हर महिला मजबूत होती है और वह चाहे तो हर मुकाम हासिल कर सकती है और मुझे इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है।
💚🌑कोरोना काल में देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाली छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं का सम्मान,,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ की दो महिलाओं ने फिर देश में कीर्तिमान स्थापित किया है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया ने नई दिल्ली में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कोरोना काल में सर्वाधिक टीकाकरण के लिए छत्तीसगढ़ की दो महिलाओं कबीरधाम की सुश्री पिंकी खरे को 70 हज़ार तथा तथा रायगढ़ की श्रीमती प्रमिला देवांगन को 45 हज़ार टीकाकरण करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी इन दोनों महिलाओं ने कोरोना काल मे लीक से हटकर एकदम बेजोड़ काम को अंजाम दिया है।इनके उल्लेखनीय कार्य के बारे कहा गया है कि कोविड-19 के टीकाकरण के अंतर्गत कबीरधाम ज़िले के पौड़ी स्वास्थ्य केंद्र की टीकाकरण कर्मी सुश्री पिंकी खरे ने 425 सत्रों में अकेले 70 हज़ार 333 टीके लगाए,वहीं रायगढ़ में किरोड़ी मल नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद की श्रीमती प्रमिला देवांगन ने अकेले 402 सत्रों में 45 हज़ार 463 टीके लगाकर पूरे देश मे टीकाकरण-रिकार्ड में अपना नाम दर्ज़ कराने में सफलता अर्जित की है।इन दोनों टीकाकरण महिला कर्मियों को ये सफलता कोविड एप्लिकेशन में दर्ज़ टीकाकरण डेटा के मूल्यांकन के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चयनित किया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मण्डाविया से सम्मानित इन दोनों महिलाओं के उल्लेखनीय कार्यों की सर्वत्र प्रशँसा हो रही है।
💚🌑बालको प्रबंधन ने पहली दफा महिलाओं को सौंपा प्रबंधकीय नेतृत्व की कमान,,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’के कोरबा में देश की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कम्पनी “भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को दो दिनों के लिए उच्च प्रबंधकीय दायित्व सौंपने का बेजोड़ काम दर्ज़ कराया है।बालको प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाते हुए पहली दफा 34 चयनित महिलाओं को दो दिनों(7 व 8 मार्च 2022) के लिए प्रबंधकीय दायित्व सौंपा।जिसमें बालको के उच्च मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिजीत पति ने अपना पद बालको की संवाद प्रमुख मानसी चौहान को सौंपा।इस मौके पर मानसी चौहान ने बेहद गर्व महसूस करते हुए कहा कि पद पाकर वे काफी खुशी महसूस कर रहीं हैं।उन्होंने आगे कहा कि बालको के मानव संसाधन विभाग के अविस्मरणीय पहल में स्वयं को सीईओ की भूमिका में पाकर अभिभूत हूँ और महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध भी की गई है, जिसमें महिलाओं को सम्मान देने और नेतृत्व बोध पैदा करने के साथ उन्हें सक्षम व सशक्त बनाने की अनूठी पहल प्रदर्शित होती है।
💚🌑’ऑपरेशन मुस्कान’ ने बिखेरी लोगों की ज़िंदगी में मुस्कान,,,,,
‘हमर छत्तीसगढ़’ के कोरबा ज़िले में “ऑपरेशन मुस्कान” ने दो महीने के भीतर गुमशुदा 124 वयस्कों व बच्चों को खोजकर उनके परिजनों को सौंपकर ज़िंदगी-भर ना भूलने वाला काम किया है,जिसकी हर जगह सराहना हो रही है।बताते हैं,वर्ष 2022 की शुरुआत से ही ज़िले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर ऑपरेशन मुस्कान के महत्व के साथ मुस्तैदी व सजगता से कार्य करने की विशेष हिदायते दी गई थी और इसके सुखद परिणाम भी दो महीने के भीतर समाज के सामने आ गए। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के विशेष अभियान के तहत बीते जनवरी व फरवरी माह में गुम 124 ,जिनमें 20 बच्चों सहित 104 वयस्क गुमशुदा व्यक्तियों को खोजकर निकाला और उनके परिवारों में मुस्कान लौटा दी।कोरबा पुलिस कप्तान भोजराम पटेल की विशेष पहल व समझाइस के सुखद परिणाम मिलने से गुम लोगों के परिवार में उनके बिछड़ने के बाद फिर से मिल जाने की खुशियाँ देखते ही बन रही थी।पुलिस कप्तान ने भरोसा दिलाया है कि ऑपरेशन मुस्कान पूरी सजगता से जारी रहेगा,ताकि गुमशुदा लोगों की खोज के शत-प्रतिशत परिणाम मिलें।
💚🌑आई सी ए आई की बिलासपुर शाखा का महिलाओं के लिए विशेष आयोजन,,,,,,
महिला दिवस पर आई सी ए आई की बिलासपुर शाखा ने महिलाओं विशेषकर कामकाजी महिलाओं को जागरूक व संवेदनशील बनाने की दिशा में आयोजन किया जिसमें बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।इस अवसर पर पारुल माथुर ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं आत्मनिर्भर हैं।महिलाएं किसी भी तरह से कम नहीं हैं और आज पुरुषों के साथ हर चुनोतियों का बखूबी से सामना कह रही हैं।आज महिलाएं सशक्त व सुरक्षित महसूस करती हैं,जो मजबूत राष्ट्र के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम की वक्ता डॉ प्रतिभा माखीजा ने महिलाओं को स्वास्थ्य और अन्य बीमारियों व उनके उपचार के बारे में विस्तार से बताया।फर्टीलिटी व कैंसर के लक्षणों व निदान के बारे में विशेष जानकारियां देते हुए कहा कि बिना घबराए उचित डॉक्टरी सलाह लेकर बीमारियों का सामना किया जा सकता है।कार्यक्रम में डॉ श्वेता अग्रवाल ने कामकाजी महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में खास जानकारियां दी।उन्होंने कहा कि अधिक देर तक बैठकर काम करने के सही तरीके,डाइट व योग के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की मुखिया रश्मि सोनी व उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस आयोजन में स्मृति अग्रवाल, अंशिता खुशलानी, नेहा अग्रवाल, डॉ हिमानी चौरसिया, तानिया जाजोदिया, श्रुति मिश्रा, नूपुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।
💚🌑मशहूर शायर निदा फाजली फरमाते हैं,,, “किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं,,, तुम अपने आपको ख़ुद ही बदल सको तो चलो”,,,,,🌑💚
हमर छत्तीसगढ़ @ आसिफ़ इक़बाल, सम्पर्क- 094252 02561