December 23, 2024

ट्रेक्टर और कार में टक्कर, जनहानि नहीं

कोरबा 17 मार्च। मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत एसईसीएल काली बाड़ी के पास सुभाष ब्लॉक कालोनी की ओर जाने वाली मोड़ पर तेज रफ्तार कार और ट्रेक्टर में आमने सामने भिडंत हो गई। गति पर काबू नहीं होने से यह सब हुआ। हालांकि दुर्घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई। कहा जा रहा है कि कार चालक नशे में था जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।

जानकारी के अनुसार नशे में कार चलाने के कारण गुरुवार की सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से टल गई। एसईसीएल कालबाड़ी के पास कार क्रमांक सीजी-04 एनक्यू 1196 और ट्रेक्टर की आमने सामने भिडंत हो गई जिससे कार का पूरा नक्शा ही बदल गया। बताया जा रहा है, कि कार चालक ने पहले भी कई वाहनों को ठोकर मारते हुए आ रही थी। इसी कारण हादसा हो गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। हादसे का सुखद पहलु यह रहा, कि इसमें बड़ी जनहानी नहीं हुई है। हालांकि मोटर साइकिल पर सवार आरएसएस नगर निवासी सोनू दास व अर्जुन कर्ष कार की ठोकर से मामूली रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उपचार करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल पुलिस वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Spread the word