December 23, 2024

राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने श्रमिक नेताओं का होगा जमावाड़ा

कोरबा 17 मार्च। कोल इंडिया में राष्ट्रीय स्तर पर 28 व 29 मार्च को राष्टव्यापी हड़ताल होने जा रहा है। जिसकी तैयारी सभी कंपनियों में शुरू कर दी गई है। इस कार्यक्रम में कल गेवरा स्थित एसकेएमएस कार्यलाय में बैठक हुई। जिसमें दीपक उपाध्य देवेन्द्र मिश्रा,वीएन शुक्ला, रेशमलाल यादव व अजय सिंह उपस्थित थे। जिसमें कहा गया है कि 22 मार्च को गेवरा में कन्वेंशन होगा।

इस कन्वेंशन में बड़े बड़े श्रमिक नेता भाग लेने के लिए आ रहे है। एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय एसकेएमएस से हरिद्वार सिंह मौजूद रहेंगे। जबकि गोपाल नारायण सिंह मनोहर भी इस कन्वेंशन में भाग लेगें। राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए कुसमुंडा एरिया में भी बैठक हुई। बैठक होने के बाद से एसएन राव, ललन पाण्डेय, मुकेश साहू, एके, अंसारी, रमेश मिश्रा, सुगना बर्मन, अशोक साहू ने हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तरह कोरबा एरिया में भी 19 मार्च को बैठक रखी गई है। सुभाष ब्लॉक सीटू कार्यालय में आयोजित इस बैठक में अनूप सरकार, जनकदास, धर्मा राव, सुभाष सिंह, दीपेश मिश्रा, किशोर सिन्हा, दिलीप सिंह, बीआर सुमन मौजूद रहेंगे।

Spread the word