December 26, 2024

रायपुर: नशे में धुत्त यवकों ने पत्रकार पर किया चाकू से हमला,अस्पताल में उपचार जारी

रायपुर 03 अगस्त।  राजधानी में नशेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है , लॉकडाउन में काम न मिल पाने से परेशान युवक ज़्यादातर नशे का शिकार हो रहे है। रविवार रात राजधानी के एक पत्रकार को नशे में धूत युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वह पत्रकार दफ्तर से घर जाने के लिए निकला था , दफ्तर के पास ही दो युवकों ने उससे राजातालाब का रास्ता पुछा। उन्होंने रास्ता बता दिया ,कुछ देर तक उसी पत्रकार के साथ बत्तमीज़ी की और जब उस पत्रकार ने इन युवकों का विरोध किया तो युवकों को गुस्सा आ गया और  लड़कों ने उन पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया।  जख्मीं पत्रकार को राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है।

कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के मुताबिक आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।

Spread the word