December 23, 2024

जिले में बिना नकल के बोर्ड परीक्षा सम्पन्न होने का बना रिकॉर्ड

कोरबा 22 मार्च। संस्कृति विषय के साथ ही कोरबा जिले सहित प्रदेश में हाईस्कूल की परिक्षाओं का समापन हो गया है। 24 मार्च को कक्षा 12 वीं की आखिरी परिक्षा होगी। इसी के साथ बोर्ड की परिक्षाओं का विधिवत समापन हो जाएगा। अब तक नकल के एक भी प्रकरण सामने नहीं है । इससे विभागीय कसावट साफ  हुई है। वहीं, यह संदेश भी गया है जिले के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत पर भरोसा किया है।   

कोरबा के साथ ही प्रदेश में हाईस्कूल की बोर्ड परिक्षाओं का समापन हो गया है। आखिरी दिन संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षाएं समाप्त होने के साथ ही छात्रों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिसकी परीक्षा अच्छी गई, वे खुश नजर आए और जिनका पर्चा बिगड़ा उनमें मायुसी छाई रही। एनसीडीसी स्कूल में आखिरी दिन कुल 98 परिक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 91 छात्र उपस्थित रहे जबकि सात अनुपस्थित रहे । 24 मार्च को कक्षा 12वीं की परीक्षा भी समाप्त हो जाएगी। । बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद सामान्य कक्षाओं की परीक्षा प्रारंभ हो जाएगी जिनकी तैयारियों में शिक्षा विभाग जुट गया है।

Spread the word