राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना : जिले के 8175 हितग्राहियों को मिले 1 करोड़ 63 लाख 50 हजार रूपये
कोरबा 22 मार्च 2022. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अन्तर्गत जिले के आठ हजार 175 हितग्राहियों को पहली किश्त के रूप में दो हजार रूपये उनके बैंक खातों में ऑनलाईन अंतरण किया गया है। इस प्रकार कुल एक करोड़ 63 लाख 50 हजार रूपये जिले के हितग्राहियों को दिया गया है। योजना के तहत हितग्राहियों को कुल छह हजार रूपये वार्षिक प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए ऐसी योजना लागू की है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार तथा अन्य वर्ग के मजदूर लाभांवित होंगे।
कोरबा जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत सबसे अधिक विकासखंड पाली के दो हजार 217, पोड़ी उपरोड़ा के एक हजार 945, कोरबा के एक हजार 575, करतला के एक हजार 461, एवं विकासखंड कटघोरा के 977 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में दो हजार रूपये की राशि प्रदान की गई है। योजना के तहत चिन्हांकित मजदूरों के पास कोई कृषि भूमि या वन अधिकार पट्टा नहीं है। योजना के तहत चयनित हितग्राही परिवार के मुखिया को सालाना छह हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से प्रदान की जाएगी।