December 25, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*बुधवार, चैत्र कृष्ण पक्ष, षष्ठी, वि. सं. 2078 तद्नुसार 23 मार्च 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• शहीद दिवस के अवसर पर शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन, कार्यक्रम के दौरान पीएम सभा को करेंगे संबोधित

• हेलेनिक गणराज्य के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास अपने समकक्ष विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में सुबह 10:55 बजे करेंगे मुलाकात

• ओमान के विदेश मंत्री सैयद बद्र हमद हमूद अल बुसैदी दो दिवसीय भारत यात्रा पर, इस दौरान दोनों देशों के मंत्री शाम को करेंगे मुलाकात और नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की व्यापक समीक्षा करेंगे।

• भाजपा विधायक दल के नेता पुष्कर सिंह धामी देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेता रहेंगे मौजूद

• नेहरू युवा केंद्र संगठन “क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि” विषय पर देश भर के 623 जिलों में शहीद दिवस करेगा आयोजित

•पंजाब सरकार भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन करेगी शुरू

• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास के लिए पहुंचेंगे काशी

• केरल और तमिलनाडु के बीच मुल्लापेरियार बांध विवाद मामले की सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• फरवरी 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से संबंधित ‘बड़ी साजिश’ मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली की एक अदालत सुनाएगी अपना आदेश

• समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में मनाएगी डॉ. राम मनोहर लोहिया की 112वीं जयंती

• राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीएसयूटी) के विवरण की करेगी घोषणा

• कश्मीर के श्रीनगर में 15 लाख फूलों के साथ आज फिर से खुलेगा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

• काठमांडू में आयोजित होगा कनेक्ट-इन (भारत-नेपाल) अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता सम्मेलन का तीसरा संस्करण

• संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) यूक्रेन पर न्यू यॉर्क में फिर से शुरू करेगी आपातकालीन विशेष सत्र

• भारतीय हॉकी घरेलू सत्र नई दिल्ली में सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण होगा शुरू

• दूसरी हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के घुम्मनहेड़ा में होगी शुरू

• पूरे भारत में मनाया जाएगा शहीद दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word