November 22, 2024

सरकारी जमीन को हथियाने के मामले में पुलिस ने की कार्यवाही

कोरबा 23 मार्च। सरकारी जमीन को हथियाने का खेल खेलने वाले लोगों की सामत लगातार आ रही है और वे कानूनी पचड़े में फंस रहे हैं। बालकोनगर पुलिस ने ऐसे ही मामले में दो पक्षों के खिलाफ  आपराधिक मामला कायम किया है। आरोप है संबंधित लोग सरकारी जमीन को हथियाने के फिराक में थे और इसी चक्कर में उन्होंने मारपीट की।   

बालकोनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर और बेलगरी बस्ती से वास्ता रखने वाले लोगों पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। बताया गया कि 17 मार्च को रात्रि 10 बजे यह घटना हुई। यहां रहने वाले अनवर कुरैशी पिता सलीम सहजादे की रिपोर्ट पर ताहिर हुसैन, आशु और अन्य के खिलाफ 294, 506, 323, 147, 148, 34, 427 आईपीसी के अंतर्गत अपराध क्रमांक 148/2022 दर्ज किया गया। जबकि ताहिर हुसैन निवासी बेलगरी बस्ती की रिपोर्ट पर आरोपी अनवर कुरैशी और सलीम सहजादे के खिलाफ  294, 323,506, 34 के अंतर्गत अपराध क्रमांक 149/2022 कायम किया गया। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा और निर्माण कार्य करने के चक्कर में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई। इस दौरान ताहिर और उसके लोगों ने दूसरे पक्ष का गेट तोड़ दिया। वहीं हॉकी स्टीक व डंडा लेकर मारपीट की। पुलिस ने मामले को गंभीर पाते हुए अपराध दर्ज किया। यह बात अलग है कि कोरबा के हेलीपेड एससीएल और मुड़ापार इलाके में सरकारी जमीन को हथियाने का खेल लगातार चलने पर केवल मौके से सामान हटाने की कार्रवाई की जा रही है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में जमीन का हिस्सा कम-ज्यादा होने और अपने हितों के साथ टकराव होने पर जमकर बवाल हो सकता है और इसके बाद पुलिस कार्रवाई करने के लिए मानसिकता बना सकती है।

Spread the word