November 22, 2024

कलेक्टर ने कटघोरा में अधिकारी-कर्मचारियों की ली समीक्षा बैठक, लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

कोरबा 24 मार्च. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कटघोरा प्रवास के दौरान एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही एसडीएम कार्यालय में विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने एसडीएम श्री कौशल प्रसाद तेन्दुलकर से लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने आरआई और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित राजस्व प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने समीक्षा बैठक में अधिकारी-कर्मचारियों को गांववार लंबित प्रकरणों की सूची बनाकर समय सीमा में प्रकरणों को निराकृत करने के लिए कहा। उन्होंने मैदानी अमलों को सक्रिय होकर काम करने और नागरिकों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने क्लस्टरवार सचिव, पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नागरिकों की समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। राशन, पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सीमांकन, नामांतरण आदि से संबंधित नागरिकों की समस्याओं को विभागवार अधिकारी-कर्मचारियांे की ड्यूटी लगाकर निराकृत करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके दिव्यांगजनांे को राशन, पेंशन आदि सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारियों के पास ऑफलाइन आवेदन लंबित नहीं होने चाहिए। आवेदनों का ऑनलाइन दुरूस्तीकरण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने मछली पालन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक मछली पालक किसानों को मछली पालन व्यवसाय से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को सहकारी समितियों से जोड़कर क्रेडिट कार्ड आदि सुविधाओं का भी लाभ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

Spread the word