November 22, 2024

कलेक्टर श्रीमती साहू ने कटघोरा के नान गोदाम का किया निरीक्षण

कोरबा 24 मार्च. कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कटघोरा प्रवास के दौरान कटघोरा स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के भण्डार गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने चावल, चना आदि के भण्डारण का अवलोकन किया। कलेक्टर ने फोर्टीफाईड चावल के भण्डारण और उसके वितरण की भी जानकारी जिला नान प्रबंधक से ली। नान प्रबंधक ने बताया कि अप्रेल 2022 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत फोर्टीफाईड चावल का वितरण किया जायेगा। फोर्टीफाईड चावल में आवश्यक विटामिन, मिनरल्स एवं अन्य आवश्यक पोषक तत्व मौजूद है। फोर्टीफाईड चावल पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ कुपोषण के नियंत्रण में मददगार होता है। 100 किलोग्राम सामान्य चावल में एक किलोग्राम फोर्टीफाईड चावल मिलाया जाता है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने एसडीएम कटघोरा को हर हफ्ते टीम भेजकर सामान्य चावल में फोर्टीफाईड चावल के सही अनुपात मिलाने की सेंपलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित अनुपात की जांच क्वालिटी इंसपेक्टर की मौजूदगी में करने और सेंपलिंग जांच की वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर, एसडीएम कटघोरा श्री कौशल प्रसाद तेन्दुलकर, जिला नान प्रबंधक श्रीमती हेलेना तिग्गा, सहित जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ श्री व्ही.के.राठौर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the word