December 23, 2024

छत्तीसगढ़: विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ उप चुनाव, 12 अभ्यर्थियों ने पेश किया नाम निर्देशन पत्र

राजनांदगांव 25 मार्च। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। जिसमें फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी से श्री चुरण दास साहू (विप्लव साहू), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोषी प्रधान, अम्बेडकराडट पार्टी ऑफ इंडिया से श्री ढालचंद साहू, निर्दलीय श्री सुनील पाडे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती यशोदा वर्मा, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से श्री नरेन्द्र सोनी, शिव सेना से श्री नितिन भाण्डेकर, भारतीय जनता पार्टी से श्री कोमल जंघेल, निर्दलीय श्री अमर दास मनहरे, निर्दलीय श्री साधूसिंह धुर्वे, निर्दलीय अरूणा बनाफर एवं राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से श्री मोहन भारती ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।

Spread the word