December 24, 2024

उरगा में लगाई गयी चलित पुलिस थाना, सुनी लोगों की समस्याएं

कोरबा 25 मार्च। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ापाली गांव में चलित पुलिस थाना लगाने के साथ लोगों की समस्या सुनी गई। जनता का भरोसा जीतने का काम ऐसे प्रयासों से हो रहा है।   

टीआई राजेश जांगड़े ने गांव के उपस्थित लोगों को शिविर में बताया कि पुलिस अधीक्षक की मंशा के अनुसार इस प्रकार के काम किये जा रहे हैं। अपनी समस्याएं और शिकायत लोग पुलिस से कह सकते हैं। नियमों के अंतर्गत इनका समाधान किया जाएगा और दायरे से परे मामलों के बारे में उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा। टीआई ने यहां बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है। अराजक तत्वों की कुंडली बनाने के साथ नकेल कसने का काम किया जा रहा है। कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने यहां पर लोगों से संवाद किया और बताया कि विश्वास बहाली को लेकर पुलिस अपना काम जारी रखे हुए है। सभी क्षेत्रों में बीट सिस्टम बनाने के साथ.साथ लोगों को जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि हर हाल में भले लोग के हित में पुलिस अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगी। जबकि दुष्टों के प्रति उसका व्यवहार अपेक्षित होगा।

Spread the word