December 23, 2024

रजकम्मा में पुलिस ने लगाया चलित थाना, शिकायतों का हुआ निराकरण

कोरबा 26 मार्च। ग्राम पंचायत रजकम्मा तथा ढेलवाडीह में पंच सरपंच आम नागरिकों तथा स्कूल स्टॉफ के साथ ग्राम सभा चलित थाना आयोजित किया गया। नगर निरीक्षक नवीन देवांगन ने बताया कि इस मौके पर मोबाइल से ठगी फ्राड व्यक्तियो व यातायात नियम का पालन करने सुझाव दिया गयाए। गांव में अवैध शराब बनाने बेचने के संबंध में रोकथाम के सुझाव दिया गया। बच्चों को मोटर सायकल नहीं चलाने के संबंध में सलाह दिया गया। आम नागरिकों का समस्या सुना गया। फोरलेन से छड़ गिट्टी सीमेंट की वजह से आने जाने में परेशानी होने की समस्या सम्बंधी शिकायत पर मौके पर समझाकर सुलझाया गया। आवेदिका दशमती यादव रजकम्मा के सामान्य शिकायत का निराकरण किया गया है, ग्रामीणों के द्वारा स्कूल एवं पंचायत भवन के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में नशापान करने की शिकायत करने पर सतत गश्त, पेट्रोलिंग एवं निगरानी रखने का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम को लेकर एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी और अन्य का सहयोग प्राप्त हुआ।

Spread the word