December 25, 2024

बेकाबू वाहन दुर्घटनाग्रस्त, स्टेयरिंग में फंसा चालक

कोरबा 27 मार्च। जिले के सीमांत क्षेत्र में एक वाहन के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसका चालक स्टेयरिंग में ही फंस गया। कई घंटे तक उसे इसी स्थिति में रहना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस की डायल 112 सेवा ने मौके पर पहुंच उसे सुरक्षित निकाला।   

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर मदनपुर पतुरियाडांड क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130बी पर यह हादसा हुआ। बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वराज माजदा वाहन के अनियंऋित्रत होकर गड्ढे में पलट जाने के साथ चालक के साथ दुष्वारियां पेश आईं। बताया गया कि केराहीपारा इलाके में दुर्घटना हुई जिसमें केवलराम साहू की जिंदगी पर बन आई। वह दुर्ग जिले के सुपेला पुलिस थाना भिलाई का निवासी बताया गया है जो सामान लेकर अंबिकापुर गया हुआ था और काम पूरा करने के बाद लौट रहा था। वापसी के दौरान उसका स्वराज माजदा वाहन बेकाबू हो गया और सड़क से उतरकर नीचे गड्ढे में जा गिरा। इसके नतीजन स्टेयरिंग में चालक बुरी तरह से दब गया और तड़पता रहा। आसपास से गुजरने वाले लोगों के जरिए पुलिस को इसकी जानकारी हुई। कंट्रोल रूम ने आगे सूचना देकर सर्विस प्रोवाडर टीम को मौके पर भेजा। उन्होंने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद चालक को निकाला और सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा भेज दिया। उसे उपचार दिया जा रहा है। बचाई जा रही है जिंदगियां डॉयल 112 के लिए काम करने वाले पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति के दौरान किये जाने वाले काम को लेकर विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इसलिए वे हर परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालने के साथ पीड़ितों को बचा लेते हैं।

Spread the word