December 23, 2024

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 27 मार्च। प्रेमनगर निवासी 25 वर्षीय एक महिला ने डेढ वर्ष पहले फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। मामले में जांच के बाद उसके पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया।   

मामला रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत प्रेमनगर का है। यहां निवासरत मधु कश्यप पति हीरालाल कश्यप 25 साल ने दिसंबर 2020 में अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली थी। शव पोस्टमार्टम कराने के मामले की विवेचना की जा रही थी। इस दौरान मृतिका मधु कश्यप के पिता, मां व भाई द्वारा अपने बयान में बताया कि मधु कश्यप का पति हीरालाल कश्यप वर्ष 2011 में मधु को भगा कर अपने साथ ले आया था तथा पत्नी बनाकर अपने साथ रखा हुआ था। शादी के बाद हीरालाल का व्यवहार मृतिका के प्रति बदल गया। वर्ष 2020 में पैरा काटते वक्त मृतिका का उंगली पैरा काटने वाले मशीन से कट गई, तब मृतका की मां रमाबाई अपने लड़का के साथ रजगामार आई और मधु को अपने साथ अपने घर ग्राम मिस्दा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा ले गई। इस दौरान हीरालाल उसे फोन कर कहता था कि तुम वापस मत आना, यदि तुम वापस आओगी तो तुमको जान से मार दूंगा। बार-बार उसे इसी तरह वह प्रताड़ित करता रहा। इस बीच हीरालाल का किसी अन्य लड़की से संबंध हो गया। मधु के स्वजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की और वास्तविकता सामने आने पर हीरालाल को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।

Spread the word