December 23, 2024

कोरबा से चाम्पा जा रही समीर बस पलटी, कई यात्री घायल

कोरबा 27 मार्च। कोरबा चाम्पा रोड में उरगा के समीप आर आर राइस मिल के गेट के पास कोरबा से चाम्पा जाने वाली समीर बस क्रमांक CG11 D 0380 पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बस चालक इतने तेज गति से बस चला रहा था की बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। वही बस चालक मौके से फरार हो गया।

रिपोर्ट – रितिक वैष्णव, उरगा

Spread the word