December 23, 2024

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

हर दिन

देश में आज- क्या है महत्वपूर्ण, यहां देखें

*सोमवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, एकादशी, वि. सं. 2078 तद्नुसार 28 मार्च 2022*

*देश में आज-कमल दुबे*

• विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, विदेश मंत्री 29 मार्च, 2022 को कोलंबो में बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे

• केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार नई दिल्ली स्थित द्वारका सेक्टर-10 में दिव्यांगजनों के लिए मुख्य आयुक्त के नए कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

• पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11 बजे गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में प्रमोद सावंत का होगा शपथ ग्रहण समारोह, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के प्रमुख नेता भी होंगे शामिल

• जौहरी के बेटे के अपहरण-सह-हत्या मामले में आरोपियों की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

• पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय सभी न्यायाधीशों द्वारा फिजिकल सुनवाई फिर से करेगा शुरू

• दो दिवसीय भारत बंद आज से होगा शुरू, बैंकिंग सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित

• नोएडा प्राधिकरण, बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपना बजट करेगा पेश

• तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) आज से 1 अप्रैल तक तिरुमाला में तेलुगू कविता के कुलपति श्री तल्लापका अन्नामाचार्य की 519 वर्धनती करेगा आयोजित

• ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रसिद्ध कलिंग स्टेडियम और केआईआईटी विश्वविद्यालय में 20वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी शुरू

• सोविमा टी20 क्रिकेट गोल्ड कप का तीसरा संस्करण नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम सोविमा में होगा शुरू.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word