September 19, 2024

महिला शक्ति संस्थान द्वारा ब्लाक स्तरीय बैठक कोनकोना में आयोजित

कोरबा 28 मार्च। महिला शक्ति संस्थान द्वारा ब्लाक स्तरीय बैठक ग्राम पंचायत भवन कोनकोना में आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शहर प्रमुख सुंदर सिंह राठिया, जिलाध्यक्ष लाला राम कंवर उपस्थित रहे। भारत माता के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया गया।   

ग्राम से उपस्थित सभी विधवा माताओं को शहर प्रमुख, जिलाध्यक्ष समेत कोर टीम, ब्लाक प्रभारी, पंचायत सरपंच प्रतिनिधि द्वारा श्रीफल देकर चरण स्पर्श कर सम्मानित किया गया। शहर प्रमुख राठिया ने महिला शक्ति संस्थान की मूल छह बिंदुओं पर आधारित योजनाओं का उल्लेख करते हुए जानकारी दी। उन्होंने मार्च माह की अंतिम तिथि तक संपूर्ण रिपोर्ट जिला कार्यालय भेजने के लिए कहा। जिलाध्यक्ष कंवर ने महिला शक्ति से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी दी। सभी ब्लाक स्तर पोस्टर बैनर, आइडी ए शपथ पत्र अनिवार्य करते हुए क्लस्टर बनाने का ब्लाक प्रभारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति से जुड़े प्रत्येक पदाधिकारी के घरों में अगर किसी की भी शादी हैं, तो महिला शक्ति संस्थान उनको सहयोग राशि देगी। ग्राम पंचायत सरपंच अनिता आयाम ने महिला शक्ति की हर योजना को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। उन्होने आश्वस्त किया कि सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष मनराखन सिंह अगरिया, संस्थापक व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गुलाब राय जायसवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्षा अनिता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र मानिकपुरी, चंद्र किरण मानिकपुरी, प्रदेश महासचिव सविता गोस्वामी, मधु सूदन साहू, चेयरमैन लक्ष्मी साहू, युवा अध्यक्ष जय प्रकाश पोर्ते, बीहानू राम कंवर, सुलोचना राठिया, सलाहकार गौरी गोस्वामी, प्रीतम श्रोते, आदित्य साहू, मंडल राठिया, शिवराम बिंझवार, महेंद्र पोर्ते, अर्जून कंवर, रत्ना अगरिया, राजेंद्र कंवर, विनोद मरकाम, पूजा गोस्वामी, जगमोहन बिंझवार, गणेशी राज, लक्ष्मी देवी व 10 पंचायत स्तर से पंचायत सर्वेयर व अन्य लोग उपस्थित रहे। पंचायत सरपंच ने आभार व्यक्त किया।

Spread the word