September 19, 2024

पंप हाउस स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हिंदी की भी पढ़ाई हो-सिन्हा

कोरबा 28 मार्च। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि सन 1973 से पंप हाउस शासकीय विद्यालय कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम के रूप में कार्यरत विद्यालय जिसमें भवन सहित पढ़ाई हो रही थी जिससे पंप हाउस वार्ड क्रमांक 14 जिसकी आबादी 10,000 से अधिक है गरीब बच्चे अध्ययनरत थे लेकिन सन 2020-21 मई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय हिंदी विद्यालय बंद कर प्रारंभ कर दिया गया है।     

इस संबंध में पूर्व में राजीव गांधी शिक्षा मिशन के पूर्व वार्ड अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने हिंदी मीडियम में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के साथ पिछले बार मुख्यमंत्री से लेकर संभाग आयुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की गई थी कि पूर्व से स्थापित हिंदी विद्यालय जो बंद कर दिया गया है उसे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के साथ-साथ प्रथम और द्वितीय पाली में हिंदी मीडियम की पढ़ाई भी जारी रखी जाए लेकिन आज दिनांक तक इस पर प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई  सिन्हा ने आगे बताया कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय खोलने की घोषणा की गई है इसलिए पंप हाउस विद्यालय को भी अंग्रेजी मीडियम के साथ-साथ हिंदी मीडियम विद्यालय की घोषणा की जाए ताकि गरीब बच्चों को 4 किलोमीटर की दूरी  तय नहीं करना पड़े।

Spread the word