December 23, 2024

उरगा, करतला एवं बरपाली मंडल में नव वर्ष की तैयारियां जोरों पर

कोरबा 28 मार्च। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उरगा, करतला एवं बरपाली मण्डल के गांवों के कार्यकर्ताओं में नववर्ष के स्वागत के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उत्साह को दुगनी करने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर ’श्री राम बालक दास, पाटेश्वर धाम जिला बालोद का आगमन नववर्ष के दिन क्षेत्र में हो रहा है। इस हेतु उरगा, करतला तथा बरपाली मण्डल के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर बैठक लेकर कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्रवासियों तक पहुंचा रहे हैं।     

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रामबालक दास जी का आगमन बाइक रैली के साथ प्रातः 10 बजे सोहागपुर से आरम्भ होगी और माँ मड़वारानी मंदिर, बरपाली, तुमान में स्वागत होते हुए लगभग 12 बजे ’भारत भवन तिलकेजा में आमसभा’ के रूप में परिवर्तित होकर पुनः पहंदा, पताढ़ी, उरगा, भैषमा में स्वागत कार्यक्रम होते हुए दोपहर 03 बजे ’ग्राम नोनबिर्रा में विशाल आमसभा’ ततपश्चात बाईक रैली के साथ ’रामपुर’ के लोगों को सम्बोधित करते हुए गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। ज्ञात हो कि बाल योगेश्वर श्री रामबालक दास जी ओजस्वी वक्ता और धर्म ध्वजा वाहक के रूप में जाने जाते हैं। और उनका तिलकेजा क्षेत्र में दूसरी बार आमसभा होने वाली है जिससे क्षेत्रवासी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Spread the word